ज्ञान भंडार

आंखफोड़वा कांड: कलेक्टर ने किया अस्पताल का दौरा, प्रतिबंधित दवाईयां हटाने के निर्देश

badwani-collectorबड़वानी. मध्य प्रदेश जिले में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान संक्रमण से मरीजों के आंखों की रोशनी चले जाने के मामले के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. बड़वानी कलेक्टर ने मंगलवार को नेत्र अस्पताल का दौरा कर थियेटर से प्रतिबंधित दवाईयां हटाने के निर्देश दिए.

कलेक्टर अजय गंगवार ने इस दौरान अस्पताल के ऑपरेशन थियेटरों की चेकिंग भी की. साथ ही उन्होंने सीएमएचओ डॉक्टर रजनी डावर को थियेटर में आंखों के ऑपरेशन में इस्तेमाल की गईं दवाईयां हटाने को कहा गया और संक्रमित उपकरण को भी हटाने के निर्देश दिए.  इससे पहले आंखफोड़वा कांड के बाद थियेटर को सील कर दिया गया था.

कलेक्टर ने जांच के दौरान यह देखा कि ऑपरेशन थियेटर सुव्यवस्थित हैं या नहीं. इसके अलावा उनमें नियत मार्गदर्शी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं.

दरसअल, कलेक्टर की सख्ती का कारण जिले का आंखफोड़वा कांड है. जहां ऑपरेशन के बाद करीब 46 मरीजों के आंखों की रोशनी चली गई. इसकी वजह बताई जा रही है कि ऑपरेशन थियेटर में संक्रमित दवाईयों और पुराने उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था. इसी के चलते जिले में कलेक्टर ने सख्ती दिखाई है.

 

Related Articles

Back to top button