उत्तर प्रदेशलखनऊ
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रमोशन का रास्ता साफ, अब समय पर मिलेगा लाभ
अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सुपरवाइजर पद पर होने वाले प्रमोशन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित होने वाली समिति करेगी। नीति आयोग के सुझाव पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पुरानी व्यवस्था समाप्त कर नई गाइडलाइन के तहत निर्देश जारी किए हैं।
दरअसल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को वर्ष 2011 से बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय से प्रमोशन नहीं मिला है। इस संबंध में बीती 6 मार्च को दिल्ली में नीति आयोग ने कार्यकर्ताओं की सेवा संबंधी समस्याओं के निस्तारण को लेकर कई सुझाव दिए। इसमें एक सुझाव डीएम को प्रमोशन का अधिकार देने का भी था, ताकि उनकी सेवा संबंधी समस्या का निस्तारण होने के साथ ही पोषाहार वितरण में तेजी लाई जा सके।