टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

आंध्र प्रदेश में आज सामने आए कोरोना के 43 नए मामले, सभी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे थे

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश में आज कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि ये सभी मरीज निजामुद्दीन मरकज सभा में हिस्सा लेने के बाद आंध्र प्रदेश लौटे थे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रदेश में आज कुल 43 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. ये सभी लोग निजामुद्दीन मरकज सभा में हिस्सा लेकर लौटे थे. इससे पहले मंगलवार को मरकज से लौटे 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश से दिल्ली मरकज में 369 लोग शामिल हुए थे जिसमें से 16 कल और 43 आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उधर, तबलीगी जमात की मजलिस में शामिल 10 रोहिंगया जम्मू के नरवाल बाला इलाके से मिले हैं. बताया जा रहा है कि 18 मार्च से ये जम्मू में अपनी पहचान छुपाकर घूम रहे थे. उनमें से 5 में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. प्रशासन ने सभी को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है. इस पूरे मामले ने कोरोना से लड़ाई लड़ रही केंद्र और राज्य सरकारों की नींद उड़ा दी है. इस कार्क्रम से निकलकर लोग देश के कई राज्यों में गए. जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र के अहमदनगर से इस कार्यक्रम में 34 लोग शामिल हुए थे. पुलिस ने इन सभी लोगों को मंगलवार शाम को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया था. सभी के ब्लड सैंपल कोरोना वायरस के जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 2 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. नांदेड़ से भी 13 लोगों ने निजामुद्दीन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. दिल्ली पुलिस ने नादेड़ पुलिस को दी जानकारी दी है. नांदेड़ पुलिस को 13 में से एक शख्स के बारे में जानकारी मिल गई है. वह नादेड़ के हिमायत नगर का रहने वाला है. उसे वहीं नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस बाकी बचे 12 लोगों की तलाश कर रही है. वहीं बिहार के डीजीपी ने कहा कि बिहार के 86 निवासी और 57 विदेशी जो दिल्ली के मरकज सभा में शामिल हुए थे, उन सभी पर नजर रखी जा रही है. 48 लोगों को पहले से ही क्वारंटाइन में रखा जा चुका है. 86बिहार निवासियों में से कुछ राज्य में नहीं हैं. हम उन लोगों के बारे में देश के अन्य राज्यों से पता लगा रहे हैं. उधर, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निजामुद्दीन मरकज मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि सुबह 4 बजे तक कार्रवाई हुई है. 2361 लोगों को निजामुद्दीन मरकज से निकाला गया है और 617 लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया है. जिन लोगों को खांसी या सर्दी की शिकायत थी उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया है. बाकी लोगों को क्वारंटीन किया गया है. वहीं मामले की जांच को लेकर सिसोदिया ने कहा कि साइबर सेल इनके नंबरों की जांच करेगी ​कि ये इस दौरान किस किस से मिले थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस मरकज में शामिल सभी लोगों से कहना चाहूंगा कि आप सब सामने आएं. अगर छुपाकर रखेंगे तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button