आई.सी.सी ने जारी किया 2023 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, क्वॉलिफाइ के लिए 32 टीमें करेंगी संघर्ष
नई दिल्ली: इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस 13वें विश्व कप का आयोजन भारत में होगा, जो 9 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा। इस वर्ल्ड कप में भी 2019 वर्ल्ड कप की तरह 10 टीमें ही भाग लेंगी। लेकिन वर्ल्ड कप में क्वॉलिफाइ करने के लिए 32 टीमें आपस में संघर्ष करेंगी। 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 32 टीमें 6 अलग-अलग क्वॉलिफिकेशंस टूर्नमेंट्स में हिस्सा लेंगी। इस तरह इन 32 टीमों से 13 टीमें ‘ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग’ के तहत द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगी। यह सीरीज जुलाई 2020 से 2022 तक आयोजित होंगी, जिसके तहत कुल 156 मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम को यहां 24 मैच खेलने होंगे। इन मैचों के आधार पर टॉप 8 टीमें 2023 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वॉलिफाइ करेंगी और बाकी की अंतिम 5 स्थानों पर रही टीमों को क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर (2022) खेलना होगा। वर्ल्ड कप के लिए बाकी की 2 टीमों का चयन ICC के बाकी इवेंट्स (सीरीज) के आधार तय होंगी।
ICC वर्ल्ड सुपर लीग में हिस्सा लेने वाले 13 टीमें:-
भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यू जीलैंड, पाकिस्तान, श्री लंका, वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, नीदरलैंड।
बाकी की 7 टीमें ‘ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2’ खेलकर आएंगी। लीग 2 जुलाई 2019-2021 तक आयोजित होंगी। इसके तहत 126 मैच आयोजित होंगे और इस लीग में खेलने वाली प्रत्येक टीम को 36-36 मैच खेलने होंगे। इस लीग की टॉप 3 टीमें CWC क्वॉलिफायर (2022) के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी। इस लीग में निचले स्थान पर रहीं चार टीमों को CWC क्वॉलिफायर प्ले-ऑफ (2022) डिमोट किया जाएगा। यहां ये टीमें स्कॉटलैंड, यूएई और नेपाल के साथ खेलेंगी। ICC ने बाकी की 12 टीमों को 2 लीग में बांटा है। ये लीग ‘ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग A’ (अगस्त 2019-2021) और ‘ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग B'(अगस्त 2019-2021) हैं। इस लीग में कुल 90 मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम को 15-15 मैच खेलने होंगे। दोनों लीग की विजेता टीम CWC क्वॉलिफार प्ले-ऑफ (2022) के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी। जो टीमें WCL 21 से लेकर 32वीं रैंकिंग्स तक होंगी, उन्हीं टीमों को इन 2 लीग में शामिल किया जाएगा।