‘आईआईएमसी’ में हिस्सा लेंगे 41 देशों के बाल गणितज्ञ
सीएमएस कानपुर रोड शाखा में इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन 26 जुलाई से
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 जुलाई से इण्डिया इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन (आईआईएमसी) का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 41 देशों के लगभग 1500 बाल गणितज्ञ हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता सीएमएस की कानपुर रोड शाखा में होगी। आईआईएमसी की संयोजिका स्वप्ना मंशारमानी ने सोमवार को यहां प्रेसवार्ता में बताया कि इस मौके पर देश-विदेश के प्रख्यात गणितज्ञ मौजूद रहेंगे। जो गणित प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाने के अलावा देश-विदेश के बाल गणितज्ञों का मार्गदर्शन भी करेंगे। इन प्रख्यात गणितज्ञों में डा. सिमोन एल चुआ, प्रेसीडेन्ट, मैथेमेटिक्स ट्रेनर्स गिल्ड, फिलीपीन्स, प्रो. वेन सीन सन, चेयरमैन, एक्जीक्यूटिव बोर्ड ऑफ आईआईएमसी आदि प्रमुख हैं।
मंशारमानी ने कहा कि आईआईएमसी भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में गणित का सबसे बड़ा आयोजन साबित होने जा रहा है। जिसमें 41 देशों के अत्यन्त प्रतिभावान छात्र गणित की विभिन्न विधाओं के रहस्य उजागर करने लखनऊ में एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर एकजुट हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह आयोजन शिक्षकों के लिए भी समान रूप से लाभप्रद रहेगा। जिनमें इस विषय को और रुचिपूर्ण, आसान और मनोरंजक बनाने के विभिन्न उपायों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इण्डिया आईएमसी के प्रतिभागी देशों में आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भूटान, ब्रूनई, बुल्गारिया, कम्बोडिया, कनाडा, चीन, साइप्रस, इंग्लैण्ड, घाना, हांगकांग, भारत, इण्डोनेशिया, ईरान, कजाकिस्तान, कोरिया, लेबनान, मकाउ, मलेशिया, मैक्सिको, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, नीदरलैण्ड, न्यूजीलैण्ड, नाईजीरिया, फिलीपीन्स, रोमानिया, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ताइवान, तजाकिस्तान, तंजानिया, थाईलैण्ड, उजबेकिस्तान, यूएई, अमेरिका, वियतनाम एवं जिम्बाव्वे प्रमुख हैं।