अन्तर्राष्ट्रीय

आईएस की आलोचना पर महिला का कत्ल

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
download (2)दमिश्क: पूर्वी सीरिया में एक महिला ने वाट्सएप पर बातचीत के दौरान आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) की आलोचना की, जिसके कारण उसे मौत के घाट उतार दिया गया।आईएस लड़ाकों का कहना है कि खशम शहर में 22 वर्षीय महिला ने वाट्सएप के जरिए अपने भाई के मोबाइल पर संदेश भेजा था। इस बारे में पता चलने पर महिला को मौत की घाट उतार दिया गया। महिला का भाई असौद अल-शर्किया आर्मी विद्रोही समूह का एक सदस्य है।सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि आईएस ने महिला को दो महीने पहले गिरफ्तार कर लिया था। ब्रिटेन स्थित संस्था के अनुसार, आईएस अपने स्वयंभू खिलाफत के खिलाफ विभिन्न अपराधों के लिए पिछले 14 महीनों में कम से कम 95 महिलाओं का कत्ल कर चुका है।

Related Articles

Back to top button