आईएस को नष्ट करने ओबामा करेंगे रणनीति की घोषणा
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की शक्ति कम करने और इसे नष्ट करने के लिए एक व्यापक रणनीति की घोषणा करने वाले हैं। समझा जाता है कि यह आतंकवादी संगठन अलकायदा से टूटकर बना होगा। आईएस ने इराक और सीरिया में हजारों वर्ग मील जमीन पर कब्जा कर लिया है और दोनों देशों में हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्र के नाम अपने प्राइमटाइम संबोधन में दजर्नों देशों की सदस्यता वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के बारे में भी चर्चा करेंगे। आईएस की चुनौती के मद्देनजर इस गठबंधन ने अमेरिका से हाथ मिलाया है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि आज रात आप राष्ट्रपति से सुनेंगे कि आईएस की शक्ति कम करने और उसे नष्ट करने के लिए अमेरिका कैसे एक व्यापक रणनीति पर आगे बढ़ेगा। इसमें अमेरिकी सैन्य कार्रवाई शामिल होगी और जमीन पर आईएस से लड़ने वाले बलों की सहायता की जाएगी। एजेंसी