अन्तर्राष्ट्रीय
आईएस ने पल्मायरा में प्रमुख स्मारक को किया ध्वस्त
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
दमिश्क:सीरिया में खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस ) के आतंकवादियों ने पल्मायरा के पुराने रोमन शहर में लगभग दो हजार साल पुराने एक प्रमुख स्मारक को उड़ा दिया है । पुरातात्व विभाग के प्रमुख मामून अब्दुलकरीम ने स्मारक को उड़ाए जाने की पुष्टि की है । उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने मध्य सीरिया में हाल के महीनों में दो प्राचीन मंदिरों को भी ध्वस्त किया था । उल्लेखनीय है कि आईएस ने इसी साल मई महीने में इस स्मारक पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद से यह माना जा रहा था कि आतंकी इस विश्व विरासत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। स्मारक यूनेस्को के तहत आता है इसलिए आतंकियों ने उसे ध्वस्त किया ।