व्यापार

आईडिया महज 22 रुपये में देगा अनलिमिटेड 3जी/4जी इंटरनेट डाटा, जानें क्या है प्लान

आईडिया जल्द ही अपने यूजर्स के लिए 22 रुपये में 3जी/4जी अनलिमिटेड डाटा प्लान लॉन्च कर सकती है |

नई दिल्ली। रिलांयस जिओ को टक्कर देने के लिए टेलिकॉम कंपनियों जबरदस्त ऑफर और प्लान्स लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो टेलिकॉम कंपनी आईडिया जल्द ही एक और प्लान लाने की तैयारी में है। इस प्लान की कीमत 22 रुपये होगी। इसके तहत 1 घंटे के लिए यूजर को 3जी/4जी डाटा दिया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आईडिया कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान से संबंधित मैसेज भी भेज रही है। आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी की तरफ से इस प्लान के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

वहीं, कुछ समय पहले एक ट्विटर यूजर ने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था, जिसमें आईडिया के एक घंटे के पैक की मत 14 रुपये बताई गई थी। उसमें कहा गया था कि यह पैक 19 जनवरी से शुरु हो गया है। हालांकि, उस मैसेज में दिया गया USSD कोड काम नहीं कर रहा है। उस पर दिया USSD कोड काम नहीं कर रहा है। इससे पहले वोडाफोन ने भी सुपर आवर प्लान लॉन्च किया था। जिसके तहत यूजर को 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड 4जी/3जी डाटा दे रही है। ये प्लान देश के लगभग सभी राज्यों में उपलब्ध होगा। इस प्लान की कीमत 16 रुपये से शुरु होगी। राज्य के मुताबिक इसकी कीमत कम ज्यादा हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी महज 7 रुपये में अनलिमिटेड लोकल वॉयस कॉल्स (वोडाफोन के नेटवर्क पर) का भी प्लान लेकर आई है। इसकी वैधता भी 1 घंटे की है। 

Related Articles

Back to top button