स्पोर्ट्स
आईपीएल वेतनः जानिए- किसको कितना मिलता है वेतन
आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों को भुगतान को लेकर यह धारणा है कि उन्हें आधिकारिक पर्स कटौती से ज्यादा का भुगतान मिलता है लेकिन ऐसा नहीं है। कई खिलाड़यिों को भारी कटौती भी झेलनी पड़ती है। सनराइजर्स हैदराबाद के शिखर धवन की पर्स कटौती 12.50 करोड़ रुपये की है और उन्हें इतना ही वेतन भुगतान किया जाता है।
प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम पर न्यूनतम 40 करोड़ और अधिकतम 66 करोड़ रुपये खर्च करने होते हैं। आईपीएल की दो नई टीमों पुणे और राजकोट ने ड्राफ्ट से जिन पांच-पांच खिलाड़ियों को लिया है उनमें कुछ को पर्स कटौती के मुकाबले कम ही वेतन मिलेगा।
पुणे के अजिंक्या रहाणे को 9.50 करोड़ के मुकाबले आठ करोड़ और स्टीवन स्मिथ को 5.50 करोड़ के मुकाबले चार करोड़ रुपए मिलेंगे लेकिन फाफ डू प्लेसिस को चार करोड़ के मुकाबले 4.75 करोड़ मिलेंगे। पुणे के रविचंद्रन अश्विन को उनके 7.50 करोड रुपए ही मिलेंगे।
राजकोट टीम में सुरेश रैना को 12.50 करोड़ के मुकाबले 9.50 करोड़ , रवींद्र जडेजा को 9.50 करोड़ के मुकाबले 5.50 करोड़ और ब्रैंडन मैकुलम को 7.50 करोड़ के मुकाबले 3.25 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। ड्वेन ब्रावो को उनकी चार करोड़ की ही कीमत मिलेगी जबकि जेम्स फाकनर को 5.50 करोड़ के मुकाबले 5.10 करोड़ रुपये मिलेंगे।
मुंबई कीरोन पोलार्ड को 9.50 करोड़ की पर्स कटौती के मुकाबले 9.70 करोड़ रुपये देगी। बेंगलुरु एबी डीविलियर्स को 9.50 करोड़ रुपये का ही भुगतान करेगा जबकि कोलकाता सुनील नारायण को 9.50 करोड़ के मुकाबले आठ करोड़ रुपये देगा।
बेंगलुरु की टीम विराट के अलावा अपने धुरंधर कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को पर्स कटौती से ज्यादा का भुगतान करती है। बेंगलुरु के अलावा मुंबई इंडियंस की टीम भी हरभजन सिंह, लसित मलिंगा और अंबाटी रायुडू को पर्स कटौती से ज्यादा का भुगतान करती है।
बेंगलुरु के सैलरी पर्स से गेल के लिए 7.50 करोड़ रुपये कटते हैं जबकि उन्हें 8.40 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। इसी तरह हरभजन को 5.50 करोड़ के मुकाबले आठ करोड़ , मलिंगा को 7.50 करोड़ के मुकाबले 8.10 करोड़ और रायडू को चार करोड़ के मुकाबले छह करोड़ रुपए दिए जाते हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मनन बोरा के लिए पर्स कटौती चार करोड़ है लेकिन उन्हें मिलते सिर्फ 35 लाख रुपए हैं। इसी तरह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर को 12.50 करोड़ की पर्स कटौती के मुकाबले 10 करोड़, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को 12.50 करोड़ की पर्स कटौती के मुकाबले 11.50 करोड़ और पंजाब के डेविड मिलर को 12.50 करोड़ की पर्स कटौती के मुकाबले सिर्फ पांच करोड़ रुपए मिलते हैं।