स्पोर्ट्स

आईपीटीएल में इंडियन एसेस की दूसरी हार

iptl-1450327095दुबई। गत चैंपियन इंडियन एसेस को इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) के दूसरे सत्र में बुधवार को सिंगापुर स्लैमर्स के हाथों 16-27 के अंतर से पराजय झेलनी पड़ी जो इस सत्र में उसकी दूसरी हार है। 
 
एसेस की दसवें मैच में यह दूसरी हार है जबकि आठ में उसे जीत मिली है। एसेस को पहली हार मनीला चरण में फिलीपिन मैवरिक्स के हाथों मिली थी। 
 
वहीं दूसरी ओर सिंगापुर स्लैमर्स की नौवें मुकाबले में यह छठी जीत है। स्लैमर्स को तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। स्लैमर्स के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के दुबई चरण के इस मुकाबले में इंडियन एसेस को एक सेट में ही जीत मिली जबकि चार सेटों में उसे हार का सामना करना पड़ा। 
 
एसेस की एग्निस्ज्का रदवांस्का ने महिला एकल का सेट जीता जबकि पुरुष लीजेंड एकल, मिश्रित युगल, पुरुष युगल और पुरुष एकल मैचों में स्लैमर्स ने जीत दर्ज की। 
 
दुबई के ड्यूटी फ्री स्टेडियम में कार्लोस मोया ने पुरुष लीजेंड एकल में फैब्रिस सांतोरो को 6-0 से हराया और मैच में बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरा सेट महिला एकल का था जिसमें रदवांस्का ने शानदार प्रदर्शन करते हुये स्विटजरलैंड की 18 वर्षीय बेलिंडा बेनसिस को 6-3 से शिकस्त दी। 
 
24 मिनट तक चले इस मुकाबले में बेलिंडा ने रदवांस्का के सामने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन जीत दर्ज करने में वह सफल नहीं हो सकीं। इसके बाद दुनिया की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को डस्टिन ब्राउन और कैरोलिना प्लिस्कोवा ने 39 मिनट तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में टाईब्रेकर में 6-5 से जीत दर्ज की। 
 
ब्राउन और प्लिस्कोवा की जोड़ी ने सानिया और बोपन्ना के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। चौथे सेट में पुरुष युगल मुकाबले में ब्रिटेन के एंडी मरे और मार्सेलो मेलो ने जीत दर्ज करते हुये स्लैमर्स को तीसरे सेट में जीत दिला दी।
 
मरे और मार्सेलो की जोड़ी ने 29 मिनट तक चले पुरुष युगल मुकाबले में इवान डोडिग और बर्नार्ड टॉमिक को 6-4 से हराया। पुरुष एकल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के 20 वर्षीय निक किर्गियोस ने टॉमिक को एकतरफा अंदाज में 6-1 से जीत दिला दी। किर्गियोस ने यह मुकाबला 24 मिनट में जीता। 

 

Related Articles

Back to top button