फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

आकाशीय बिजली से तीन की मौत, पांच झुलसे

lightingमिर्जापुर। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को आकाशी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि पांच लोग घायल हो गये। आलालगंज थाना क्षेत्र के बोदा गांव में खेत की रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वहॉ पर कार्य करे दो लोगों की मौत हो गयी। हादसे में पांच लोग घायल हो गये। पहली घटना जिले के लालगंज थाना के बोदा गांव में खेत में रोपाई कर रही 45 वर्षीय महिला शिव कुमारी पत्नी श्रीराम सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा खेत में कार्य कर रही संतारा देवी 25 वर्ष पत्नी राकेश कोल निवासी रामपुर अतरी, सुमन 16 वर्ष पुत्री महाजन, हिमांशु 10 वर्ष पुत्र पारसनाथ पाण्डेय निवासी देवरी करईयां भी बिजली की चपेट में आकर झुलस गयी। वहीं दिनानाथ पाण्डेय की एक गाय तथा संत नगर के गिरधरी मौर्या के एक बैल की मौत भी आकाशीय बिजली गिरने से हो गयी। मौके पर बोदा गांव में पहुचे तहसीलदार ने आकाशीय बिजली से मरी महिला के परिजनों को डेढ़ लाख रूपये आर्थिक सहायता शासन द्वारा देने की बात कही और उन्होंने कहा कि मृतक महिला के नाम अगर जमीन हुई तो यह सहायता पांच लाख में तब्दील हो जायेगी। इसी तरह विंध्याचल थाना क्षेत्र के सिकरा गांव में शनिवार की दोपहर महेन्द्र 35 वर्ष पुत्र पन्ना लाल बिंद अपने खेत में बेहन डाल रहा था। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी। आस-पास के किसान जब मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Related Articles

Back to top button