स्वास्थ्य

आखिर क्यों नहीं पिया जाता तरबूज खाने के बाद पानी

हम सभी गर्मियों में तरबूज खाते है ऐसे में जब भी हम तरबूज खाते है उसके बाद पानी नहीं पीने दिया जाता। जी आप सभी सी बात से वाकिफ होंगे की तरबूज खाने के बाद अक्सर ही हमारी मम्मी हमे पानी पीने के लिए मना कर देती है। लेकिन ऐसा क्यों होता है आप जानते है। शायद नहीं तो आइए हम आपको बताते है ऐसा क्यों होता है।

ये भी पढ़ें: इन गर्मियों में, इन 10 तरीकों से करें बालों की देखभाल…

1. दरअसल में रबूज में 92% पानी और 6% शुगर होती है, जिसकी वजह से पेट भारी हो जाता है और पानी पीने से दस्त लग सकते है और उल्टियां भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: छोटी सी गाजर दिलाती है पीरियड के दर्द से छुटकारा

2. अगर आप ऐसा करते है तो इससे जी मचलाने लगता है और आपकी तबियत खराब हो सकती है।

3. अगर हम तरबूज खाने के बाद पानी पीते है तो हमारे पेट की पाचन क्रिया काफी धीमी हो जाती है।

4. आप सभी को पता हो की तरबूज एक मूत्रवर्धक फल है जिससे की शरीर से ज्यादा पानी बाहर आता है।

5. तरबूज और पानी का एक साथ सेवन करने से इलेक्ट्रोलाइट्स असंतुलित हो जाते है और शरीर के सेल खराब हो जाते है या खत्म हो जाते है।

Related Articles

Back to top button