करिअर

आगर आप 12वीं में फेल हो गए हैं? तो ये कोर्स या नौकरी कर बनाएं करियर

अगर आप किसी कारणवश 12वीं में पास नहीं हो पाए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कई ऐसे भी कोर्स हैं, जो कि आप 12वीं पास ना होने पर भी कर सकते हैं और उसके बाद अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. आइए जानते हैं 12वीं में नाकाम होने के बाद आपके पास क्या-क्या ऑप्शन होते हैं…

इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स- 12वीं बोर्ड परीक्षा में असफल होने वाले उम्मीदवार 10वीं कक्षा की मार्कशीट के आधार पर इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इससे आप किसी एक विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं और आपको नौकरी मिलने में आसानी हो जाती है. इनमें डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग आदि शामिल है.

अन्य डिप्लोमा कोर्स- इंजीनियरिंग के अलावा आप भी आप अन्य फील्ड में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इसके लिए 10वीं पास योग्यता चाहिए और आप इस कोर्स के बाद प्राइवेट सेक्टर में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. इनमें एनिमेशन डिप्लोमा, इंटीरियर डिजाइन मास्टर डिप्लोमा, फैशन डिप्लोमा, IIFA जैसे इंस्टिट्यूट में आपके लिए अच्छे ऑप्शन हैं. इसके अलावा, ANTS, अमेरिकन एनिमेशन जैसे इंस्टिट्यूट भी ऐसे डिप्लोमा करवाते हैं.

कम्प्यूटर कोर्स- अगर आपको एनिमेशन, फैशन या किसी ऐसी मल्टीमीडिया क्रिएटिव फील्ड या इंजीनियरिंग में नहीं जाना है तो आपके लिए कई कम्प्यूटर कोर्स हैं जिनकी मदद से बेस्ट करियर बनाया जा सकता है. इसमें वीडियो एडिटिंग से लेकर एचटीएमएल, ड्रीमव्यूअर, मोबाइल क्रैश कोर्स, हार्डवेयर और नेटवर्किंग जैसे कई ऑप्शन शामिल हैं. अगर आप हार्डवेयर और नटवर्किंग में जाना चाहते हैं तो जेटकिंग जैसा इंस्टिट्यूट आपकी मदद कर सकता है.

सरकारी नौकरी- पीएससी भी आपके लिए ऑप्शन है. सरकार कई ऐसे पदों पर भी भर्ती निकालती है, जहां 10वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं. आप 10वीं के बाद इन नौकरियों की तैयारी कर सकते हैं, जिससे आपको आसानी से नौकरी मिल सके.

Related Articles

Back to top button