आगर आपका बैंक में सेविंग अकाउंट है, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी…
अगर आपने सेविंग बैंक अकाउंट खुलवाया है या फिर खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए इस खबर को पढ़ना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको सेविंग बैंक अकाउंट के फायदे के बारे में बताएंगे। सेविंग बैंक अकाउंट से बहुत सारे फायदे होते हैं।
सेविंग्स बैंक अकांउट को बेसिक सेविंग्स बैंक डिपोजिट अंकाउंट भी कहा जाता है। सेविंग बैंक अकाउंट में कोई भी जीरो बैलेंस पर अकाउंट खुलवा सकता है। सेविंग बैंक अकाउंट में तमाम तरह की सुविधाएं दी जाती है जैसे कि एटीएम, चेक बुक और ऑनलाइन फंड ट्रांसफर जैसी अन्य सुविधाएं मिलती है। सेविंग बैंक अकाउंट में सामान्य ब्याज दर मिलता है।
सेविंग बैंक अकाउंट में आप 1 महीने में 4 बार लेन देन कर सकते हैं। इस लेन देन में एटीएम, आरटीजीएस, एनईएफटी, कैश ट्रांसेक्शंस, ईएमआई भी शामिल हैं। अगर आप सेविंग बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो बता दे कि सेविंग बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए सभी बैंकों ने विभिन्न उम्र और आय की योग्यता रखी है। आरबीआई के नियमों के अनुसार कोई भी बैंक सेविंग अकाउंट पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगा सकता है।