उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

आज ABVP निकालेगी ‘एक गांव एक तिरंगा’ यात्रा, राष्ट्रवाद की अलख जगाने के लिए ABVP चलाएगी अभियान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी अपने फ्रंटल संगठनों को एक्टिव करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से 15 अगस्त से पूरे यूपी में एक गांव, एक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा का मकसद गांव गांव पहुंचकर लोगों को राष्ट्रवाद के बारे में बताना है। दरअसल आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर यह यात्रा आरएसएस के फ्रंटल संगठन की ओर से निकाली जाएगी। सूत्रों की माने तो यह यात्रा चुनावी रणनीति के हिसाब से ही निकाली जा रही है ताकि यह आगे जाकर बीजेपी को फायदा पहुंचा सके।

संघ के सूत्रों के अनुसार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एबीवीपी के कार्यकताओं को मोबलाइज करने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से कार्यकर्ता सुस्त पड़े हैं। उन्हें सक्रिय करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों को चलाया जाना काफी आवश्यक है। इस यात्रा को एक गांव एक तिरंगा यात्रा रखा गया है। इसके तहत यूपी के हर गांव में कार्यकर्ताओं को जाना होगा और जिस गांव में तिरंगा कार्यक्रम होगा जिसमें वहां के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को चाहे वह किसी भी धर्म का हो उसे शामिल किया जाएगा।

यूपी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रिय मंत्री घनश्याम शाही के मुताबिक गांव के लोगों के बीच यह अभियान चलाया जाएगा और इसमें गांव के लोगों को शामिल किया जाएगा। यह 15 अगस्त को चलाया जाएगा। इसमें हर वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा और आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए हर गांव में तिरंगा फहराने के लिए एबीवीपी के कार्यकर्ता को कोऑर्डिनेटर बनाया गया जबकि गांव का एक व्यक्ति झंडा फहराते समय मौजूद रहेगा। हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो यह आरएसएस की सोची समझी रणनीति है। वह इसके तहत ग्रामीण इलाके के लोगों को राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मुखर करना चाहता है ताकि अगले साल होने वाले विाानसभा चुनाव में इसका लाभ मिल सके। सूत्रों के अनुसार एबीवीपी के जिस कार्यकर्ता को गांव की जिम्मेदारी दी जाएगी उसे चुनाव के दौरान बीजेपी की टीम के साथ मिलकर काम करना होगा।

Related Articles

Back to top button