आज के दिन भूलकर भी न करें इन चीजों की खरीद, वरना हो जाएगी बड़ी दिक्कत
यदि आप शनिवार को शॉपिंग करते हैं या राशन की खरीदारी करते हैं, तो जरा संभल जाएं। कहीं अनजाने में ही आप शनि देवता को नाराज तो नहीं कर रहे? जी हां, पंडितों के कहना है कि शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजों का उल्लेख किया गया है, जिसकी खरीदारी शनिवार को करने की मनाही है। खासतौर से अगर वो वस्तु लोहे की बनी है, तो उसको नहीं खरीदना ही बेहतर होगा।
1. लोहे की खरीदारी: लोहे को शनिदेव का धातु माना जाता है और यह भी मान्यता है कि शनिवार के दिन लोहे का सामान दान करने से शनि प्रसन्न होते हैं। लेकिन अगर आप इसके विपरीत लोहे की खरीदारी कर रहे हैं, तो आपके घर-परिवार पर संकटों का पहाड़ टूट सकता है। आप आर्थिक रूप से परेशान हो सकते हैं और आपके काम बनते-बनते बिगड़ सकते हैं।
2. नमक और तेल की खरीदारी: पंडितों के अनुसार शनिवार को नमक और सरसों का तेल खरीदने से कर्ज व त्वचा संबंधित रोग होत है।
3. काला तिल: शनिवार के दिन काला तिल खरीदने से परिवार पर विपत्तियां आने लगती हैं।
4. काले जूते: शनिवार के दिन काले जूतों की खरीदारी भी आप पर भारी पड़ सकती है। इस दिन खरीदा गया काला जूता यदि आपने किसी महत्वपूर्ण दिन पर पहना तो आपका दिन खराब हो सकता है और काम में बाधा भी आ सकती है।
5. कैंची और स्याही की खरीदारी: शनिवार के दिन कैंची की खरीदारी करने से रिश्तों के बीच खटास आ सकती है। स्याही की खरीदारी आपके जीवन में अपयश ला सकती है। इसलिए शनिवार के दिन कलम या स्याही को न खरीदें।