फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

आज तय होगा जनता परिवार का विलय?

nitish-mulayamनई दिल्ली: जनता परिवार के विलय के लिहाज से आज का दिन निर्णायक साबित हो सकता है। सूत्रों के अनुसार आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलेंगे और इस मुलाकात में जनता परिवार के विलय को अंतिम रूप दिए जाने की पूरी संभावना है। हालांकि यह तय माना जा रहा है कि आज जनता परिवार के विलय का औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं होगा क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद रविवार को अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए पटना में मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक जनता परिवार के विलय को लेकर आरजेडी में कई नेता आपत्त‍ि जता चुके हैं, इन नेताओं का कहना है कि वो जनता दल यूनाइटेड के उन नेताओं के साथ मिलकर कैसे काम सकते हैं, जो सालों से उन धुर विरोधी रहे हैं। माना जा रहा है कि कार्यकारिणी की बैठक में लालू इन सभी अंसतुष्ट नेताओं को भी विलय के लिए राजी करेंगे।
नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने पहले ही साफ कर दिया है कि जनता परिवार का विलय समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में होगा। सूत्रों के अनुसार ये भी माना जा रहा है कि जो नई पार्टी बनेगी उसे ‘समाजवादी जनता पार्टी’ के नाम से जाना जाएगा और सपा की ‘साइकिल’ ही इस पार्टी का चुनाव चिन्ह होगा। विलय का सबसे बड़ा सियासी फायदा राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड को होगा। अगर विलय हो जाता है तो दोनों पार्टियों के वोट बैंक का साथ आना तय माना जा रहा है, ऐसे में यह गठबंधन राज्य में भाजपा को मजबूत चुनौती देने की स्थिति में रहेगा।

Related Articles

Back to top button