अद्धयात्म

आज मलमास का अंतिम शनिवार, तीन साल बाद आयेगा ऐसा समय

ज्योतिष डेस्क : आज मलमास यानी अधिक मास का अंतिम शनिवार है। इस दिन शुभ सौभाग्य योग भी बना हुआ है। अधिक मास को पुरुषोत्तम मास कहा गया है क्योंकि यह भगवान विष्णु का महीना होता है। इस महीने में किया गया कोई भी धार्मिक कार्य कई गुना फलदायी होता है। मलमास हर तीन साल के बाद लगता है इसलिए इस शुभ अवसर का लाभ अब तीन साल के बाद मिलेगा। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, अगर आपकी लव लाइफ या करियर में किसी भी तरह की दिक्कतें आ रही हैं या कुंडली में शनि दोष है तो आपको मलमास के अंतिम शनिवार को इन उपायों से लाभ उठाना चाहिए। आज स्नान के बाद मंदिर जरूर जाएं। यदि सुबह में संभव न हो तो शाम के समय स्नान के बाद मंदिर में जाएं। पीपल को प्रणाम कर उसकी 7 परिक्रमा करें और सभी तीर्थों और देवों का ध्यान करें। यदि सुबह के समय में मंदिर जा रहे हैं तो पीपल के वृक्ष में एक लोटा जल अर्पित करें और फिर पीपल की 7 बार परिक्रमा करके सभी देवों का ध्यान कर प्रणाम करें। जल में गुड़ और तिल मिलाकर अर्पित करना उत्तम रहेगा। आज हनुमानजी की विशेष रूप से पूजा करें उनके सामने सरसों के तेल का दीया जलाएं। आज मंदिर में बजरंगबली को चोला अर्पित करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होगी और शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलेगी। बजरंगबली के भक्तों पर शनि क्रोध नहीं करते। आज हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। जल चढ़ाने के लिए तांबे के लौटे का और दूध अर्पित करने के लिए पीतल या स्टील के लोटे का प्रयोग करें। शिवलिंग पर कभी भी तांबे के लोटे से दूध अर्पित नहीं करना चाहिए। यदि आपकी लव लाइफ या दाम्पत्य जीवन में समस्याएं चल रही हैं तो आज पूजन के बाद किसी सुहागिन महिला को सुहाग से जुड़ी चीजें उपहार में देना लाभप्रद रहेगा। यदि घर पर ही शनिवार के उपाय करना चाहते हैं तो आज श्रीकृष्ण की पूजा करें। पंजीरी का भोग और मौसमी फल अर्पित कर कान्हा का भजन कीर्तन करें। भगवान श्रीकृष्ण को मोरपंख अर्पित करें। श्रीहरि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन भी घर या मंदिर में कर सकते हैं। सफेद मिठाई, केले और पीले फूल भगवान को अर्पित कर विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से विशेष लाभ होगा। आज शनि से संबंधित चीजों का दान करें। इनमें, काले तिल, उड़द, काला छाता, काले कपड़े और चमड़े के काले जूतों विशेष महत्व है। गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करने पर शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है। शनिदेव न्यायप्रिय हैं और ऐसे ही लोगों को पसंद करते हैं, जो सही राह पर चलते हैं।

Related Articles

Back to top button