राजनीति

आज से केद्र सरकार करेगी प्रोग्रेस पंचायत की शुरूआत

progress-panchayat_57eca24a60bd0नई दिल्ली  हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार से प्रोग्रेस पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मेवात जिले में इसका शुभारंभ हो रहा है। दरअसल यह पंचायत प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुई। इस पंचायत का शुभारंभ केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की मौजूदगी में किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस पंचायत के माध्यम से केंद्र सरकार ने मुस्लिमों को मुख्यधारा में लाए जाने की बात कही थी। केंद्र सरकार का कहना है कि मुस्लिमों को इस पंचायत के माध्यम से विकास के पथ से जोड़ा जाएगा। मुख्तार अब्बास नकवी को नूह जिले के लिए जाना है।

ऐसे में खानपुर में सीनियर सेकंडरी स्कूल का शिलान्यास होगा, जिसके बाद नगीना के ग्राम मढ़ी व आसपास के गांवों में मेवात माॅडल स्कूल का निरीक्षण किया जाएगा। इस योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य गरीब व दबे हुए लोगों को विकास की राह पर आगे बढ़ाना है।

Related Articles

Back to top button