राष्ट्रीय

आज से बढ़ जाएगा सभी एसी क्लास का किराया

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
trainनई दिल्लीः ट्रेन से सफर करने वालों को रविवार से टिकट के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। रेल मंत्रालय के एक सर्कुलर के मुताबिक 15 नवंबर से फर्स्ट क्लास और सभी एसी क्लास के किराए में 4.35 प्रतिशत की बढ़ौतरी होगी। सरकार ने 6 नवंबर को एक नोटिफिकेशन में सभी कर योग्य सेवाओं पर स्वच्छ भारत सेस लगाने की घोषणा की थी। आज से किरायों में 14 फीसदी सर्विस टैक्स लगेगा और स्वच्छ भारत मिशन के तहत 0.5 फीसदी टैक्स अतिरिक्त वसूला जाएगा। रेलवे के अतिरिक्त, स्वच्छ भारत सेस रविवार से 119 सेवाओं पर लागू हो रहा है। इसका रेट हर जगह 0.5 फीसदी ही होगा। इससे रेल टिकट के अलावा फोन बिल, सिनेमा टिकट, होटल में खाना समेत सभी सर्विसेस थोड़ी महंगी हो जाएंगी। सेस से मिलने वाले 6700 करोड़ रुपए सालाना से स्वच्छ भारत मिशन चलाया जाएगा। सर्विस टैक्स की ही तरह स्वच्छ भारत सेस पर भी अबेटमेंट या छूट के नियम लागू होंगे। जैसे रेस्तरां बिल में 60 फीसदी हिस्से पर छूट मिलती है। यानी बिल के 40 फीसदी हिस्से पर ही सर्विस टैक्स लगता है। यह पूरे बिल का 5.6 फीसदी बैठता है। सेस समेत यह 5.8 फीसदी हो जाएगा।
शुक्रवार को जारी किए गए रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक, एसी क्लास के सभी टिकट 4.35 फीसदी महंगे हो जाएंगे। अब दिल्ली से मुंबई जाने वाली मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी फर्स्ट का किराया करीब 206 रुपए बढ़ जाएगा। इसी प्रकार से दिल्ली से हावड़ा जाने वाली इन्हीं ट्रेनों में थर्ड एसी का किराया करीब 102 रुपए बढ़ेगा। दिल्ली-चेन्नई रूट पर सेकेंड एसी में सफर करने पर सर्विस टैक्स और स्वच्छ भारत सेस (उपकर) मिलाकर 140 रुपए ज्यादा देने होंगे। सर्कुलर में कहा गया, ‘यात्री किराए के कुल 30 प्रतिशत पर 14 प्रतिशत सेवा कर और स्वच्छ भारत अभियान का 0.5 प्रतिशत सेस लगाया जाएगा जो फर्स्ट क्लास एवं सभी एसी क्लास के किरायों के कुल 4.35 प्रतिशत के बराबर है।’ हालांकि 15 नवंबर से पहले जारी किए गए टिकटों पर सेवा कर नहीं लगेगा। जनरल एवं स्लीपर क्लास के किराए पर लेवी नहीं लगेगा।

Related Articles

Back to top button