
आज से बदल जाएंगे रेलवे टिकट बुकिंग के नियम
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) सोमवार 15 फरवरी से एक नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपनी आईडी से महीने में केवल छह बार ही ई-टिकट बुक करा सकेंगे। अभी तक किसी भी पर्सनल आईडी से माह भर में दस बार ई-टिकट की बुकिंग कराई जा सकती थी।
बता दें कि टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत बढ़ने पर ही आईआरसीटीसी व्यवस्था में बदलाव कर रहा है। इसके अलावा ई-टिकट के जरिये टिकट बुक कराने के बाद भी यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन को अब 15 फरवरी से बदल सकेंगे।
अभी तक यह सुविधा सिर्फ रेलवे काउंटर पर जाने से ही यात्रियों को मिलती थी, लेकिन नई व्यवस्था के तहत यह लाभ अब ई-टिकट लेने वाले यात्री घर बैठे ले सकते हैं। इसके तहत ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव कर सकते हैं।
इसके पूर्व ई-टिकट लेने वाले यात्रियों को रेलवे काउंटर पर टिकट लेकर और आईडी दिखाने के बाद ही इस सुविधा का लाभ मिलता था। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आईआरसीटीसी ने यूजर्स को मैसेज भी भेजने शुरू कर दिए हैं।
आठ बजे से 12 बजे के बीच रिटर्न आनवर्ड यात्रा को छोड़कर एक उपयोगकर्ता लॉगिन टाइम में केवल एक बुकिंग कर सकता है। हालांकि मौजूदा प्रणाली में एक दिन में दस से 12 बजे की अवधि के दौरान दो ओपनिंग तत्काल टिकट की बुकिंग सीमा का अनुपालन करने के मामले में जारी रहेगा।
यह प्रणाली एक दिन में आठ से दस बजे की अवधि के दौरान दो ओपनिंग एडवांस रिजर्वेशन (एआरपी) पर भी लागू होगी। इसके अलावा सुबह आठ बजे से दस बजे तक एक दिन में केवल दो टिकट प्रति उपयोगकर्ता एआरपी बुकिंग कराने की अनुमति होगी।