उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

आजम खान बोले, ‘चोर उचक्के सियासत में आ गए हैं, बदलाव जरूरी’

azam-khan-2_1457842501यूपी के नगर विकास मंत्री आजम खां ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि प्रदेश के वजीर पर आज तक कोई इल्जाम लगा हो तो बताओ। उन्होंने हर घर तक सरकारी स्कीमों को पहुंचाया है। यही वजह है कि सपा तेजी से बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘मैने तो सपा को पूरी जिंदगी दे दी है। किसी तरफ नहीं देखा, कई इम्तिहान आए लेकिन हम जहां मजबूती के साथ खड़े थे वहीं खड़े रहे। एक सवाल के जवाब में बोले कि आज सियासत बदनाम हो गई है। चोर, उचक्के और लुटेरे सियासत में आ गए हैं। लिहाजा सियासत में भी बदलाव की जरूरत है।’

बसपा किस मुंह से लड़ेगी 2017 का इलेक्शन
बिलारी सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा प्रत्याशी का नामांकन कराने पहुंचे कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि बसपा 2017 का इलेक्शन भी लड़ने की स्थिति में नहीं है। किस मुंह से चुनाव लड़ेगी। अवाम जानती है कि बसपा केवल भाजपा की सरकार बनवाने के लिए ही इलेक्शन लड़ेगी। अगर जनता से जरा भी चूक हो गई तो प्रदेश में भाजपा और दूसरी पार्टियों की मिली जुली सरकार बन जाएगी।

बृहस्पतिवार को अंबेडकर पार्क में सपाइयों की सभा को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा कि आने वाले 2017 के इलेक्शन का माहौल सूबे में बनने लगा है। भाजपा तो इस चुनाव में कहीं नजर भी नहीं आएगी। बस जनता को सूझबूझ का परिचय देना होगा। अगर अवाम से कोई सियासी गलती हो गई और सपा की सरकार नहीं बनी तो भाजपा की मिलीजुली सरकार बन जाएगी। यह जनता के लिए बेहद खतरनाक होगा। यूं मानिए कि बंटवारे की सियासत करने वालों के दोनों हाथों में तलवार होगी।

Related Articles

Back to top button