उत्तराखंड

आठ दिनों से गौरीहाट के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
energyझूलाघाट/पिथौरागढ़। ट्रांसफार्मर फुंकने का खामियाजा गौरीहाट के लोगों को झेलना पड़ रहा है। जी हां, बीते आठ दिनों से गौरीहाट के लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। हालांकि स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन भी किया और चेतावनी दी है कि अगर दीपावली तक विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हुई तो सभी गांवों के लोग अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस बीच अधीक्षण अभियंता पवन सिंह ने एक टीम गौरीहाट भेज दी है और नया ट्रांसफार्मर लगाने को कहा है। ट्रांसफार्मर फुंकने से गौरीहाट कस्बा समेत माजिरकांडा, दौली, सुरमोड़ा, खाती गांव के सैकड़ों परिवार आठ दिन से अंधेरे में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी समस्या की जानकारी सहायक अभियंता को दी गई, लेकिन उन्होंने मजदूर न मिलने का बहाना बनाकर काम को टाल दिया। वहीं ईई पवन सिंह का कहना है कि एक टीम नया ट्रांसफार्मर लगाने को रवाना कर दी गई है और दीपावली से पहले सप्लाई सामान्य हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button