

मंगलवार से लापता थी बच्ची
-एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि बच्ची मंगलवार शाम से लापता थी।
बच्ची के माता-पिता ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
-24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तब पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 (किडनैपिंग) के तहत केस दर्ज कर लिया।
-बच्ची का शव गुरूवार को एक जंगली इलाके में नाले से बरामद किया गया। यह जगह उसके घर से आधे किमी से भी कम दूरी पर है।
जांच के दौरान पुलिस को चचेरे भाई पर हुआ शक
-लोकल इंटेलीजेंस और पुलिस को इनफॉर्मेशन देने वाले आईविटनेसिस की मदद से जांच करने वाले ऑफिसरों को उसके चचेरे भाई पर शक हुआ। उसका चचेरा भाई भी उत्तम नगर की उसी झुग्गी बस्ती में रहता है।
-आईविटनेसिस ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उसे मंगलवार की शाम को लड़की के साथ फॉरेस्ट एरिया में घूमते हुए देखा था।
-डीसीपी (वेस्ट) पुष्पेंद्र कुमार ने बताया, हमने आरोपी को संबंधित धाराओं के तहत अरेस्ट कर लिया है।