अन्तर्राष्ट्रीय

आतंकियों ने अफगानिस्तान में एक बार फिर किया बम विस्फोट, 10 नागरिकों की मौत

अफगानिस्तान के दक्षिणी शहर कलत में आतंकियों ने खुफिया सेवाओं की एक इमारत को निशाना बना कर बम धमाका किया। गुरुवार को किए गए इस कार बम धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। जाबुल प्रांत के गवर्नर ने यह जानकारी दी। रहमतुल्ला यरमाल के मुताबिक इस हमले में शहर का अस्पताल भी प्रभावित हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने ली जिसने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के खिलाफ था।

बुधवार को पूर्वी अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमलावर ने एक सरकारी इमारत के भीतर विस्फोट में खुद को उड़ा लिया। इस हमले में चार आम नागरिक मारे गए और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने चारों हमलावरों को भी मार गिराया।

प्रांत के प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने बताया कि कर्मियों को बचाने के लिए सुरक्षा बल इलाके में तैनात हैं। आतंकवादियों का मंसूबा आगामी 28 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को बाधित करना है।

दो दिन पहले ही तालिबान ने दो अलग-अलग हमलों में लगभग 50 लोगों को मार डाला था और दर्जनों लोगों को घायल कर दिया, जिसमें से एक मध्य परवान प्रांत में राष्ट्रपति अशरफ गनी के लिए एक आयोजित रैली के पास और दूसरा हमला काबुल में हुआ था।

Related Articles

Back to top button