राष्ट्रीय

आतंकी साजिश में UP ATS की हिरासत में बिजनौर की मस्जिद के मुफ्ती व कारी…

 

उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्कवॉड (एटीएस) ने बिजनौर की एक मस्जिद के मुफ्ती व कारी को हिरासत में लिया है। लखनऊ में एनकाउंटर के बाद एटीएस लंबे समय से इनकी पड़ताल कर रही है।

बिजनौर। भोपाल के ट्रेन ब्लास्ट के साथ अन्य मामलों की पड़ताल में लगी उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्कवॉड (एटीएस) ने बिजनौर की एक मस्जिद के मुफ्ती व कारी को हिरासत में लिया है। लखनऊ में एनकाउंटर के बाद एटीएस लंबे समय से इनकी पड़ताल कर रही है । सूचना थी कि आतंकवादी घटनाएँ करने के लिए गिरोह तैयार हो रहा है जिसके कुछ अति-सक्रिय सदस्य नए सदस्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश एटीएस ने आतंकी साजिश के मामले में आज बिजनौर के बढ़ापुर मस्जिद से एटीएस और एसटीएफ ने छापे मारकर दो लोगों को पकड़ा है। इनमें कोतवाली देहात के गांव अकबराबाद निवासी मोहम्मद फैजान इमाम है और नगीना के गांव तुकमापुर निवासी मोहम्मद तनवीर मुअज्जम है। तड़के इन लोगों को पकड़ा गया है। बिजनौर के एएसपी देहात धर्मवीर सिंह ने बताया कि ऑपरेशन में लोकल पुलिस शामिल नहीं है।

यूपी एटीएस समेत 6 राज्यों की पुलिस ने साथ मिलकर देश के कई हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। इस दौरान मुंबई, जालंधर, नरकटियागंज, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में ऑपरेशन किए गए। इस पूरे मामले पर यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 9 लोगों को पकड़ा गया है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारियाँ मुंबई, जालंधर और, बिजनौर से हुई हैं  6 व्यक्तियों से पूछ-ताछ जारी है, सबूतों के आधार पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी। यह सूचना थी कि आतंकवादी घटनाएँ करने के लिए एक गिरोह तैयार हो रहा है जिसके कुछ अति-सक्रिय सदस्य नए सदस्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं। 

यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हमारे पास सबूत हैं। सभी लोग खुद से इस तरह के काम से जुड़े थे। कोई भी किसी अन्य ग्रुप के सम्पर्क में नहीं था। इस ऑपरेशन में कहीं भी कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, लेकिन इसे संभावित आपराधिक षड़यंत्र माना जा सकता है। ये लोग युवाओं को भ्रमित कर रहे थे।

पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुछ ग्रुप सक्रिय हैं। साथ ही ये लोग नए सदस्य भी बना रहे हैं। इसके बाद यूपी एटीएस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, सीआई सेल आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब पुलिस, बिहार पुलिस के साथ मिलकर किए गए यह ऑपरेशन चलाया। पुलिस का कहना है कि सबूतों के आधार पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी। पुलिस ने अभी गिरफ्तार व्यक्तियों के बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी काफी जल्दी है कुछ देर बाद पुलिस मामले पर ज्यादा जानकारी साझा करेगी।

कई दिन से सक्रिय थी यूपी एटीएस

यूपी में आईएसआईएस खोरासान मॉड्यूल के सामने आने के बाद एजेंसियों को वेस्ट यूपी के कुछ इलाकों में अन्य मॉड्यूल के सक्रिय होने की खबर मिली थी। इसके बाद यूपी समेत कई राज्यों की एजेंसियों को अलर्ट किया गया था। पिछले दिनों हापुड़ और लखीमपुर खीरी में ‘लो इंटेसिटी ब्लास्ट’ होने और ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटनाओं के बाद यूपीएटीएस ने इलाके में अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी।

Related Articles

Back to top button