अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

आतंकी हाफिज सईद की पार्टी का फेसबुक एकाउंट बंद


इस्लामाबाद : पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद और उसके कैंडिडेट्स को चुनाव से पहले ही एक बड़ा झटका लग गया है। सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लैटफॉर्म फेसबुक ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और अंतरराष्ट्रीय आतंकी हाफिज सईद की पार्टी मिली मुस्लिम लीग का पेज डिलीट कर दिया है। एमएमएल ने भी इसकी पुष्टि की है। केवल पार्टी ही नहीं बल्कि फेसबुक ने एमएमएल के कैंडिडेट्स के अलावा उससे जुड़े कई अन्य पेजों को भी डिलीट कर दिया है। एमएमएल के मुताबिक सोशल मीडिया कंपनी ने ऐसा करने के पीछे कोई वजह भी नहीं बताई है। एमएमल के नेता अब इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन बताते हुए कह रहे हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है। एमएमएल प्रवक्ता तबिश कयूम ने कहा कि फेसबुक ने अपनी ही नीतियों का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान में 25 को वोटिंग है।

पाकिस्तान में प्रतिबंधित हाफिज के संगठन जमात-उद-दावा के राजनीतिक फ्रंट एमएमएल को भी प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद एमएमएल ने अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक राजनीतिक दल के नाम पर सैकड़ों कैंडिडेट्स उतारे हैं। फेसबुक ने पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले सुरक्षा बढ़ा दी है। पाकिस्तानी मीडिया की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने सुरक्षा के कई कदम उठाए हैं। कंपनी के प्रवक्ता सरीम अजीज ने पाकिस्तानी अखबार को शनिवार को बताया कि सोशल मीडिया के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ने इस क्षेत्र में संरक्षा और सुरक्षा पर कार्य करने वालों की संख्या बढ़ा दी है और मंच का दुरुपयोग रोकने के लिए समर्पित टीम लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button