जम्मू: विधानसभा चुनाव के प्रति जनता के उत्साह से बौखलाए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में आत्मघाती हमले किए। जानकारी अनुसार बारामूला के उरी में सेना के एक शिविर में हुए आतंकी हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 11 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। हमलों में 2 नागरिकों की मौत हुई, जबकि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक लश्कर कमांडर समेत आठ आतंकी मारे गए। उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। इसके साथ ही आतंकवादी हमलों के बाद सुरक्षा का जायजा लेने सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग पहुंचे। आतंकी हमले के दौरान उस बैरक में आग लग गई जिसमें सैन्यकर्मी भी थे। अन्य 3 सैन्यकर्मियों की मौत गोलियां लगने से हुई। हमले का शिकार हुए 3 पुलिसकर्मियों में एक सहायक उपनिरीक्षक है। यहां पर करीब 6 घंटे मुठभेड़ चली।