राष्ट्रीय
आदिवासियों के बीच हुई लड़ाई तो चले घातक तीर
झारखंड में आदिवासियों के बीच लड़ाई में तीर-धनुष चलाए जाने का मामला सामने आया है. इस दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें धनबाद स्थित पीएमसीएच लाया गया.
तीर से घायल हुए लोगों को देखने के लिए आसपास के लोग भी अस्पताल पहुंच गए. बताया जाता है कि गोड्डा जिले के महुआ बथान गांव में जमीन विवाद को लेकर लड़ाई शुरू हो गई.
अस्पताल लाए गए तीन आदिवासियों के शरीर में तीर घुसा हुआ था जिससे उनकी हालत खराब हो गई थी. आदिवासी समुदाय के पीड़ित लोग संथाल जाति के हैं. इनकी लड़ाई वहीं रहने वाले मोहाली जाति के आदिवासियों से हो गई.
बताया जाता है कि सालों से दोनों समूहों में जमीन को लेकर विवाद रहा है. लेकिन इस बार तीन आदिवासियों के बुरी तरह घायल होने के बाद मामला बढ़ गया. आदिवासी प्राचीन समय से ही अपनी सुरक्षा के लिए तीर-धनुष का इस्तेमाल करते रहे हैं.