नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को साफ कर दिया कि वह दिल्ली में कांग्रेस के समर्थन से दोबारा सरकार नहीं बनाएगी। आप के कुछ विधायकों की फिर से सरकार बनाने के इच्छुक होने के अनुमान के बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आईएएनएस से कहा ‘‘चाहे कुछ भी हो हम सरकार नहीं बनाएंगे।’’ 7० सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप के 27 विधायक हैं और कांग्रेस के आठ हैं। भाजपा के पास 31 विधायक हैं लेकिन उसके तीन विधायक सांसद बन चुके हैं। जन लोकपाल पारित कराने के चुनावी वादा पूरा करने में विफल रहने के बाद आप के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद 14 फरवरी से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है। लोकसभा के ताजा परिणाम में दिल्ली में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया और पार्टी सातों क्षेत्रों में तीसरे स्थान पर रही। चुनाव में विजेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निकटतम प्रतिद्वंद्वी आप ही रही। भाजपा दिल्ली में नए सिरे से चुनाव पर जोर दे रही है जिसकी मांग आप भी कर रही है।