
‘आप’ ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

वेस्ट यूपी संगठन प्रभारी चंद्रमोहन चौहान ने कहा कि सभी राजनीतिज्ञों को समझ लेना चाहिए कि ‘आप’ की बुनियाद भ्रष्टाचार के मुखर विरोध पर टिकी हुई है।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण पार्टी की प्राथमिकता है, जो दूसरी पार्टियों को यह रास नहीं आ रहा है। ऋषिपाल सैनी ने कहा कि मोदी सरकार केवल सतही विकास की बात करती है।
वहीं दिल्ली की आप सरकार ने प्रथम दिन से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। मनोज भारद्वाज ने कहा कि सीबीआई केंद्र के इशारे पर काम कर रही है।
प्रदर्शन में आजाद, मुजाहिद चौधरी, श्यामसुंदर शर्मा, सागर मुरलीवाल, योगेन्द्र सैनी, चंद्रसेन तोमर, निखिल सैनी, नवाब खान, संजू कश्यप, रामलाल, मूलचंद, रहीसूद्दीन सैफी, इमरान, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।
पिलखुवा में प्रधानमंत्री का पुतला जलाया
अरविंद केजरीवाल के ऑफिस पर सीबीआई रेड के विरोध में आम कार्यकर्ता बुधवार दोपहर सड़कों पर उतर आए। उन्होंने चंडी फाटक के पास एकत्र होकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका।
वेस्ट यूपी संगठन प्रभारी चंद्रमोहन चौहान के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता चंडी फाटक पर जाम हुए। चंद्रमोहन ने कहा कि नरेंद्र मोदी सीबीआई जांच के बहाने दिल्ली सरकार का उत्पीड़न कर रहे हैं।
इसे पार्टी बर्दाश्त नहीं पुतला फूंकने में इमरान खान, ऋषि प्रजापति, राजेध चौधरी, इमरान मलिक, शकील अहमद, सोनू उपाध्याय, जुनैद, सलीम, रहीसुददीन, समीम, तसलीम, विनोद, गोविंदा, महमूद शामिल रहे।