दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि जेटली जो सफाई दे रहे हैं वह पार्टी को मंजूर नहीं है। वे कई ऐसी बातें छुपा रहे हैं जिनपर पार्टी सफाई चाहती है। पार्टी नेता आशुतोष ने कहा कि आप यह जानना चाहती है कि दिल्ली में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के विस्तार कार्यों पर 114 करोड़ रुपए खर्च करने की जो बात की गई है उसमें 57 करोड रुपए एक कंपनी ईपीआईएल को देने का ब्यौरा तो दर्ज है लेकिन बाकी 90 करोड़ रुपए किसे दिए गए। पार्टी ने कहा कि दूसरा सवाल यह है कि जिन नौ कंपनियों को बड़े कर्ज दिए गए उनमें से पांच ऐसी कंपनियां है जिनके रजिस्ट्रेशन नबंर, ईमेल पते और निदेशक सब एक हैं इस बारे में जेटली को क्या कहना है। तीसरा सवाल यह है कि स्टेडियम में कार्पोरेट बॉक्स बनाने के लिए एक निजी कंपनी ट्वेंटी फस्र्ट सेंचुरी को ठेके किस आधार पर दिए गए। पार्टी का कहना है कि यह कंपनी लोकेश शर्मा नामक एक व्यक्ति की है जो जेटली के रिश्तेदार है। पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि चौथा सवाल यह है कि ओएनजीसी को फोन कर हॉकी इंडिया पर पांच करोड़ रुपए देने का दबाव डाला गया था इस बारे में जेटली का क्या कहना है और पांचवा सवाल यह है कि जो आरोप लगाए गए है उसका गोल मोल जवाब क्यों आ रहा है। स्पष्ट जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं जेटली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार के यहां सीबीआई छापे के बाद से आम आदमी पार्टी और केन्द्र सरकार के बीच शुरु हुआ आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आप लगातार जेटली पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है जबकि सरकार और भारतीय जनता पार्टी इन्हें बेबुनियाद और झूठा बता रही है।