राजनीति

‘आप’ से अलग हुए छोटेपुर ने बनाई नई पार्टी, नाम ‘अपना पंजाब’

sucha-singh-chhotepur-special-interview_1473313365आम आदमी पार्टी से अलग हुए सुच्चा सिंह छोटेपुर ने आखिरकार अपनी नई पार्टी बना ही ली, जिसका नाम उन्होंने ‘अपना पंजाब’ रखा।
 
गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सूबा कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर ने औपचारिक तौर पर बीते दिन पार्टी को अलविदा कह दिया था। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी नई सियासी पार्टी का एलान किया।

छोटेपुर गुट में इस बात पर सहमति थी कि नाम में पंजाब शब्द जरूर होना चाहिए। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही वह छोटेपुर ने पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का भी एलान किया, जोकि पहले ही गठित हो चुकी थी।

Related Articles

Back to top button