मनोरंजन
आपका बच्चा भी KBC से जीत सकता है करोड़ों रुपए, बस करना होगा ये काम

अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10’ हिट हो गया है । साथ ही शो को अपना पहला करोड़पति भी मिल चुका है । मंगलवार को टेलीकास्ट हुए शो में डिब्रूगढ़-असम से आई बिनीता जैन ने 15 सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए जीत लिए ।
बिनीता जैन को 16वें यानी 7 करोड़ के सवाल का जवाब भी पता था लेकिन वो कंफ्यूज हो गईं और गेम क्विट कर लिया । अब दर्शकों के लिए एक और अच्छी खबर आई है । अब आपके बच्चे भी शो से करोड़ों रुपए जीत सकते हैं । दरअसल, जल्द ही केबीसी जूनियर शुरू होने वाला है ।
मेकर्स ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं । किड्स स्पेशल केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन 2 अक्टूबर यानी मंगलवार से शुरू हो चुके हैं । अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान इस बात की घोषणा की थी । रजिस्ट्रेशन के लिए कंटेस्टेंट की उम्र 10 से 14 साल के बीच होनी चाहिए ।

बच्चे का सामान्य ज्ञान अच्छा है और वो केबीसी में शामिल होना चाहता है तो आप उसका रजिस्ट्रेशन शो के एप kbc-sonyliv डाउनलोड करवा सकते हैं । बच्चों के साथ स्कूलों के लिए भी अच्छी खबर है । स्कूल वाले भी अपने मेधावी बच्चों को केबीसी किड्स के लिए नाम दर्ज कराकर भेज सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करने होंगे ये स्टेप…
Sony LIV App ओपन करिए और वहां रजिस्ट्रेशन शुरू करिए।
रजिस्ट्रेशन करते वक्त बच्चे का नाम, उम्र और जेंडर पूछा जाएगा।
इस दौरान सिर्फ एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना है।
माता-पिता अपने ज्यादा से ज्यादा 3 बच्चों का ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार से चयनित बच्चों को फोन करके सूचना दी जाएगी।
इसके बाद बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा।
शो का ऑडिशन 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच किया जाएगा।