स्वास्थ्य
आपका भी बैठना या खड़ा हो पाना हो रहा है मुश्किल तो खाने में शामिल करें ये चीजे

मांसपेशियों में तनाव आने की वजह से अक्सर कमर में दर्द होने लगता है। कमर दर्द की वजह से अगर आपका भी बैठना या खड़ा हो पाना मुश्किल हो गया है तो घबराइए मत लहसुन का दूध आपको दर्द से राहत दिला सकता है।
कमर दर्द को दूर करने के लिए सबसे पहले लहसुन की बड़ी कलियां लेकर इनके छोटे-छोटे टुकड़े काटकर एक गिलास दूध में उबाल लें। आप इस दूध में शहद भी मिला सकते हैं। इस दूध को रोज रात को पीने से अपको कमर दर्द में राहत मिलेगी।




