ज्ञान भंडार

आपकी असफलता का कारण आप नहीं, आपका घर है

Kings_Cross_Road_roof_garden.jpg
this is the garden owned by Paddy McCawley and David Ferris; they can be contacted through Lucy Ball, 07765 400663 lucy.ball@fourcommunicatins.,com

हमेशा देखा जाता है कि कुछ लोग अपने हर काम को पूरा करने में बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी हर बार उनके हाथ लगती है तो केवल असफलता। तो अगर आपके साथ भी एेसा कुछ एेसा ही है तो हम आपकी इस परेशानी हल लेकर आएं हैं। जी हां, हम आपको बताएंगे कि आखिर आपके साथ एेसा क्यों हो रहा है।

एेसा कहा जाता है कि व्यक्ति को मिल रही है असफलता का वास्तु दोष भी हो सकता है। इतना ही नहीं शास्त्रों में बताया गया है कि जब बार-बार प्रयास करने पर भी व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती तो इस कारण उसके घर पर मौज़ूद कोई वास्तु दोष हो सकता है। घर पर अगर कोई वास्तु दोष है तो व्यक्ति की तरक्की में बाधाएं आती हैं और दुर्भाग्य उसका पीछा नहीं छोड़ता। घर पर वास्तु से संबंधित कुछ बातों का जरूर ध्यान देना चाहिए।

वास्तु के अनुसार घर के अंदर कभी भी बोनसाई और कंटीले पौधे नहीं लगाने चाहिए। माना जाता है इससे घर का वास्तु बिगड़ता है और नकारात्मक ऊर्जा फैलती है।

  • घर के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कभी भी भारी मूर्तियों को न रखें। इससे भी घर पर नकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होता है।
  • बैड के नीचे कभी भी जूते-चप्पल न रखें। इससे रोग और मानसिक परेशानियां आती हैं।
  • दान और पूजा के लिए घर में लाई गई वस्तुओं को अधिक दिनों तक घर में नहीं रखना चाहिए।
  • देवी देवताओं की टूटी मूर्तियों को भी घर में नहीं होना चाहिए।
  • बंद और टूटी-फूटी घड़ियों को रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी कम होने लगती है और नेगेटिविटी बढ़ने लगती है।
  • उत्तर-पश्चिम दिशा में अंधेरा नहीं होना चाहिए। इस दिशा का सीधा संबंध पैसों से होता है।

Related Articles

Back to top button