अद्धयात्मफीचर्ड

आपकी छोटी उंगली बताती है कैर‌ियर और धन का हाल

little-finger_1464082662

हथेली की सबसे छोटी उंगली आपके व्यक्त‌ित्व और बुद्ध‌ि के साथ ही धन और कैर‌ियर के बारे में भी कई बातें कहती हैं अगर आप इन बातों पर ध्यान देंगे तो मौके का लाभ उठाकर बड़े लाभ पा सकते हैं। इसल‌िए अपनी छोटी उंगली की इन बातें पर ध्यान दें।

छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत होता है। हस्तरेखा व‌िज्ञान के अनुसार ज‌िन व्यक्त‌ियों के हाथ में बध पर्वत उभरा होता है और इस पर बुध रेखा गहरी, सीधी और लाल‌िमा ल‌िए होती है उनकी हथेली में भद्र योग बनता है। अगर आपकी हथेली में भी यह योग बन रहा है तो आप काफी बुद्ध‌िमान होंगे । अपनी बुद्ध‌ि से आप कुछ ऐसा काम करेंगे क‌ि आपको प्रस‌‌िद्ध‌ि और धन दौलत की प्राप्त‌ि होगी। 
mercury-line_1464083406

आपकी हथेली में छोटी उंगली अगर अनाम‌िका उंगली के नाखून तक पहुंच रहा है तो यह आपके भाग्यशाली होने का संकेत है। आप अपनी बुद्ध‌ि और प्रत‌िभा से नौकरी, व्यवसाय में बड़ी कामयाबी हास‌िल करेंगे। आपको पद प्रत‌िष्ठा का भी लाभ म‌‌िल सकता है

little-finger_1464084294
छोटी उंगली के बारे में हस्तरेखा व‌िज्ञान कहता है क‌ि यह ज‌ितनी लंबी होती है उतनी ही भाग्यशाली और शुभ होती है। इस उंगली का लंबा होना बताता है क‌ि व्यक्त‌ि सफल प्रशासक और नेतृत्वकर्ता होगा।

 

हस्तरेखा व‌िज्ञान कहता है क‌ि ज‌िनकी हथेली में छोटी उंगली अनाम‌िका उंगली के तीसरे पोड़ के आधे से भी आगे बढ़ी हुई होती है वह बहुत बुद्ध‌िमान होते हैं। ऐसे व्यक्त‌ि प्रशासन‌िक अध‌िकारी हो सकते हैं।
 
little-finger_1464085751
ज‌िन लोगों की हथेली में छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत उभरा हुआ होता है और बुध रेखा साफ स्पष्ट और लाल‌िमा ल‌िए होती है वह बुद्ध‌िमान होते हैं और जीवन में धीरे-धीरे प्रगत‌ि करते हुए सफलता के श‌िखर पर पहुंचते हैं। ऐसे व्यक्त‌ि व्यापार में भी काफी सफल होते हैं।
 little-finger_1464085751

Related Articles

Back to top button