फोटो शेयर करते हुए इरा ने लिखा, ‘उम्मीद है कि बसंत की तुम्हारी छुट्टियां धूप और मुस्कान से परिपूर्ण रही होगी ।’ सोशल मीडिया पर इरा की ये तस्वीरें वायरल हो गईं । इसके बाद यूजर्स ने इरा से पूछा कि क्या यह तुम्हारा ब्वॉयफ्रेंड है ।एक यूजर ने लिखा, “मिशाल तुम बहुत लकी हो, कभी भी उसका दिल मत तोड़ना । बता दूं कि वो मेरी पहली क्रश है जब मैंने उसे उसके पिता के साथ देखा था ।” खबर है कि इरा इस लड़के को डेट कर रही हैं । मिशाल एक आर्टिस्ट, प्रोड्यूसर और कंपोजर हैं । मिशाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं । इसमें वो गिटार बजाते नजर आ रहे हैं । इरा की बात करें तो वो अभी 22 साल की हैं और पढ़ाई कर रही हैं । इरा के बारे में पिता आमिर खान ने बताया था कि उसका इंट्रेस्ट फिल्म मेकिंग में है । इरा की मिशाल के बहुत सी तस्वीरें हैं, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं ।
एक यूजर ने लिखा, “मिशाल तुम बहुत लकी हो, कभी भी उसका दिल मत तोड़ना । बता दूं कि वो मेरी पहली क्रश है जब मैंने उसे उसके पिता के साथ देखा था ।” खबर है कि इरा इस लड़के को डेट कर रही हैं । मिशाल एक आर्टिस्ट, प्रोड्यूसर और कंपोजर हैं । मिशाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं ।