आरती छाबरिया ने मनाया ‘मुंबई-वाराणसी एक्सप्रेस’ की सफलता का जश्न
मुंबई : अभिनेत्री आरती छाबरिया को अब तक दर्शकों ने बतौर अभिनेत्री राजा भैया, शादी नंबर वन, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, आवारा पागल दीवाना, तीसरी आंख, शूटआउट एट लोखंडवाला, पार्टनर, अनामिका, सत्ता, हे बेबी आदि दर्जनों फिल्मों में देखा है, लेकिन अब अभिनेत्रियां दो कदम आगे बढ़ते हुए निर्माण और निर्देशन में भी खुद को परख रही हैं इसलिए आरती छाबरिया ने भी वही रास्ता चुना, लेकिन एक लघु फिल्म मुंबई-वाराणसी एक्सप्रेस के साथ शुरूआत की।
फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी मिला, जिसकी सफलता का जष्न उन्होंने पिछले दिनों मुंबई में सिने सितारों के बीच मनाया। आरती कहती हैं कि उनकी ख्वाहिश थी कि वह फिल्म की डायरेक्टर बनें जिसके लिए उन्होंने न्यूयार्क फिल्म अकादमी से प्रशिक्षण भी लिया। शॉर्ट फिल्ममेकिंग उनके लिए नया सब्जेक्ट था। काफी रिसर्च के बाद आरती को एक अच्छी कहानी मिली, जिसपर शॉर्ट फिल्म बनाने का फैसला लिया। वह कहती हैं कि इस फिल्म की मेकिंग मेरे लिए एक वंडरफुल एक्सपीरियंस था।