आरबीआइ की नई पॉलिसी, ब्याज दरों में नहीं मिलेगी छूट
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को अपनी नई मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया है। रेपो तथा रिवर्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेपो पहले की ही तरह 7 फीसदी और रिवर्स रेट 8 फीसदी पर बरकरार रहेगी। इस ऐलान के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद समाप्त हो गई है।रिजर्व बैंक ने उच्च महंगाई दर का हवाला देते हुए मौजूदा वित्त वर्ष में सभी समीक्षा बैठकों में दरों को पुराने स्तर पर ही यथावत रखा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विकास दर 5.3 फीसदी रही है जो प्रथम तिमाही में 5.7 फीसदी थी। इसके साथ ही विनिर्माण विकास दर 0.1 फीसदी रही है, जिसके मद्देनजर उद्योग जगत ने मांग बढ़ाने के लिए ब्याज दरों में कमी किए जाने का आग्रह किया है।अभी बैंक दर 9 फीसदी रेपो दर 8 फीसदी और रिवर्स रेपो दर 7 फीसदी है। इसके साथ ही नकद आरक्षित अनुपात चार प्रतिशत पर और मार्जिनल स्टैंडिंग फे सेलिटी 9.0 फीसदी पर है।