नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने आम आदमी के लिए बड़ा ऐलान किया है. आरबीआई ने रियल टाइम ग्रॉस सेलटमेंट (आरटीजीएस) सिस्टम का समय बढ़ा दिया है. अब सुबह 8 बजे की बजाय 7 बजे से आरटीजीएस शुरू होगा. नई सर्विस 26 अगस्त 2019 से शुरू होगी. आपको बता दें कि आरटीजीएस ट्रांजैक्शन (इंटरनेट के जरिए पैसों का लेन-देन) वास्तविक समय में होती है. जब आप ट्रांजेक्शन करते हैं तो दूसरे अकाउंट में तुरंत पैसा ट्रांसफर होता है. दूसरे-चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी के साथ-साथ ये सर्विस बंद रहती है. वहीं, रविवार और बैंक की जब-जब छुट्टी होती है ये सर्विस बंद रहती है.
आरटीजीएस (आरटीजीएस) से मुख्य रूप से 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा रकम ट्रांसफर की जाती है. हालांकि इसके लिए खास समय निश्चित है. आरटीजीएस का रखरखाव करने वाले रिजर्व बैंक ने हाल में आरटीजीएस ट्रांसफर की टाइमिंग में डेढ़ घंटे तक का विस्तार भी किया है.