नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक “आरबीआई” ने मंगलवार को यह घोषणा किया है, कि वह 11 अक्टूबर को सरकारी बांड खरीदने के जरिए सिस्टम में 120 अरब रुपये का निवेश करेगा। धन की मांग को पूरा करने के लिए केंद्रीय बैंक ने ये कदम उठाने की घोषणा की है।आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार 2020 से 2030 के दौरान परिपक्व होने वाले बांड को खरीदेगी। बयान के मुताबिक, तरलता स्थिति के निरीक्षण के आधार पर आरबीआई ने ओपन मार्केट ऑपरेशन के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद का निर्णय लिया है। आपको यह बता दें कि, सिस्टम में तरलता बनाए रखने के लिए ओपन मार्केट ऑपरेशन के एक हिस्से के रूप में सरकारी बांड की खरीद की जाती है।बयान में यह भी कहा गया है, कि तरलता की स्थिति के आकलन के आधार पर रिजर्व बैंक ने 11 अक्टूबर, 2018 को 120 अरब रुपये की कुल राशि के लिए ओपन मार्केट ऑपरेशंस के तहत निम्नलिखित सरकारी प्रतिभूतियों की खरीदने का निर्णय लिया है।आरबीआई के बयान के अनुसार, खरीद नीलामी का परिणाम उसी दिन जारी किया जाएगा और सफल प्रतिभागियों को 12 अक्टूबर को भुगतान क्र दिया जाएगा। ओपन मार्केट ऑपरेशन के हिस्से के रूप में आरबीआई 2020 में परिपक्व होने वाले बांड (ब्याज दर 8.27 फीसद), 2022 (8.15 फीसद), 2024 (7.35 फीसद), 2026 (8.15 फीसद) और 2030 (7.61 फीसद) को खरीदेगा। ओपन मार्केट ऑपरेशन का इस्तेमाल सिस्टम में पैसा डालने या निकालने के लिए किया जा सकता है।