उत्तर प्रदेश

आर्यकुल के छात्रों ने निकाली रैली, घर-घर जाकर किया संपर्क

‘मतदाता जागरूकता अभियान‘ का चौथा दिन
लखनऊ। चन्द्रावल बिजनौर स्थित आर्यकुल कालेज द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के चौथे दिन छात्र-छात्राओ ने सरोजनी नगर क्षेत्र के ग्राम चन्द्रावल एवं मकदूमपुर कैथी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। छात्रों ने सर्वप्रथम ग्राम चन्द्रावल में रैली निकालकर घर-घर जाकर सम्पर्क किया एवं ग्राम वासियों को मतदान अवश्य करने के लिये सचेत किया। ग्राम चन्द्रावल में छात्रों ने ग्राम प्रधान बृजेश यादव के निवास के निकट नुक्कड नाटक के जरिये मतदान सम्बन्धी नियम एवं अधिकारों की जानकारी दी एवं मतदान न करने से होने वाले नुकसान एवं मतदान करने से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से सूचित किया। आज के अभियान के दूसरे चरण में विद्यार्थी ग्राम मकदूमपुर कैथी पहॅुंचे और सर्वप्रथम पूरे गॉव में रैली निकाली तथा मतदान सम्बन्धी नारों का उत्घोष करते हुए ग्रामीणों से घर-घर जाकर सम्पर्क किया। छात्रों के साथ गये शिक्षकों ने कैथी गॉव के ग्राम प्रधान राम कुमार रावत से मुलाकात की और नागरिकों से प्राथमिक विद्यालय पहुॅंचकर नुक्कड नाटक देखने के लिए निवेदन किया। ग्राम प्रधान राम कुमार रावत ने पूरा सहयोग करते हुए विद्यार्थियो द्वारा आयोजित नुक्कड नाटक को अन्य ग्रामीण महिलाओं एवं पुरूषों के साथ आकर देखा एवं छात्रों का मनोबल बढाते हुए ग्रामीणों को मतदान अवश्य करने की अपली की। आर्यकुल कालेज के चेयरमैन के. जी. सिंह एवं प्रबन्ध निदेशक सशक्त सिंह के मार्गदर्शन में चलाये गये आज के इस अभियान में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त अन्य शिक्षक सुभाष चन्द्र तिवारी, अरूण कुमार गुप्ता, धनेश प्रताप सिंह, सुश्री प्रियंका यादव, प्रियंका बाजपेयी, अनिल त्रिपाठी एवं महाविद्यालय के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button