आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस , छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ कर लिया हिस्सा
लखनऊ 5 जून । बिजनौर-चन्द्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेजेज में ‘विश्व पर्यावरण दिवस ‘ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया।
छात्रों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रंग-बिरंगे चित्रों के साथ स्लोगन प्रतियोगिता में भी भाग लिया एवं विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज प्रांगण में भी किया गया । सर्वोत्तम स्लोगन लेखन का निर्णय चेयरमैन श्री कृष्ण गोपाल सिंह वं निदेशक श्री सशक्त सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता में ज्ञान प्रकाश बी. टी. सी. द्वितीय वर्ष ने बाजी मारी । बी. टी. सी. प्रथम वर्ष के छात्र आकिब दूसरे स्थान पर रहें।
‘ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में समस्त छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने निदेशक श्री सशक्त सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण में फलदार एवं औषधीय पौधों का आरोपण किया जिनमे मुख्य रूप से जामुन्, अमरुद, शरीफा, नीबू , अर्जुन, नीम , अशोक एवं कदम्ब आदि रहे। इसके साथ ही सबने शपथ ली कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना अपना परम कर्त्तव्य समझेंगे एवं इसे स्वच्छ एवं हरा भरा बनाये रखने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं के अलावा फार्मेसी के विभागाध्यक्ष आदित्य सिंह, मैनेजमेन्ट व एजुकेशन की विभागाध्यक्ष अंकिता अग्रवाल के साथ ही साथ शिक्षकों में एच-आर- प्रमुख नेहा वर्मा, प्रो0 राजीव जौहरी ,एससी तिवारी, नरेंद्र सिंह, स्तुति वर्मा, रोहित मोहन, प्रियंका बाजपेई, प्रियंका तिवारी, अब्दुल रब खान वर्षा लाल, धनेश प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार व अन्य उपस्थित रहे।