आल स्टार्स T-20 सीरिज: फिर से मैदान में उतरी सचिन-सहवाग की जोड़ी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी –
न्यूयार्क : तीन मैचों की पहली आल स्टार्स टी-20 सीरिज मैच सचिन ब्लास्टर्स और वार्नर्स वॉरियर्स के बीच मैच शुरू हो चुका है। सचिन ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जहा एक बार फिर लंबे समय बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी मैदान में उतरी है।
तेंदुलकर की टीम
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, मोईन खान, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, स्पिनर मुथया मुरलीधरन और आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा हैं।
वार्न की टीम
अजित अगरकर, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक और आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स हैं।