मनोरंजन
आलिया के बर्थडे पर करण जौहर ने शेयर किया ‘राजी’ का लुक

एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर करण जौहर ने एक्ट्रेस को सरप्राइज करते हुए फिल्म राजी से उनके लुक को शेयर किया है.
ट्विटर पर अपनी चहेती स्टूडेंट को बर्थडे विश करते हुए करण जौहर ने लिखा, आलिया के 25वें बर्थडे पर देखिए राजी में उनका लुक. हैप्पी बर्थडे आलिया भट्ट.
एक तस्वीर में आलिया बुर्का पहने नजर आ रही हैं, वहीं दूसरो फोटो में ऐसा लग रहा है कि किसी शख्स के साथ उनकी कहासुनी हो रही है. आलिया उसे गुस्से से देख रही हैं और उसने जबरन आलिया का हाथ पकड़ा हुआ है. तस्वीरों में एक्ट्रेस का इंटेस लुक देख फैंस की बेसब्री बढ़ रही है.