व्यापार

आसमान छू रही थीं प्याज की कीमतें, और अब नहीं खरीद रहे लोग !

मुंबई: बीते महीने देश में प्याज की कीमतें आसमान पर पहुंच गई थीं जिसके चलते विदेशों से प्याज मंगाए गए. लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि इजिप्त और तुर्की से मंगाया गया 7000 टन प्याज मुंबई के जेएनपीटी बंदरगाह पर पड़ा सड़ रहा है. दरअसल, प्याज की का आवक कम होने के चलते भारी मात्रा में तुर्की और इजिप्त से प्याज इंपोर्ट कर लिए गए. लेकिन अब व्यापारी कंटेनरों में बंद प्याज का इंपोर्ट टैक्स चुकाने के लिए तैयार नहीं हैं.

जानकारी के मुताबिक नवंबर-दिसंबर में घरेलू बाजार में प्याज के दाम बेतहाशा बढ़ गए थे. अक्टूबर-नवंबर में बेमौसम बारिश की वजह से नासिक जिले में प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ था. इसके बाद मंडियों में आवक कम होने से प्याज के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई थी. नवंबर-दिसंबर में प्याज 120 से 160 रुपए किलो तक बिके थे. इसके चलते कई व्यापारियों ने इजिप्त और तुर्की से प्याज इम्पोर्ट के आर्डर दिए थे.

लेकिन अब मंडियों में प्याज की आवक बढ़ गई है और दाम भी गिर गए हैं. नासिक थोक मंडी में 23 रुपए किलो के भाव पर प्याज बिक रहा है जबकि इम्पोर्टेड प्याज 45 रुपए किलो के भाव से पड़ रहा है. इसलिए व्यापारी इम्पोर्टेड प्याज की डिलीवरी लेना नहीं चाहते हैं.

व्यापारियों का कहना है कि शिपिंग कंपनियां अगर दाम घटाती हैं तो हम प्याज की डिलीवरी ले सकते हैं. इस समय रिटेल मार्केट में प्याज क्वालिटी के मुताबिक 30 रुपए किलो से लेकर 70 रुपए किलो के भाव पर बिक रहा है.

Related Articles

Back to top button