राज्यराष्ट्रीय

आसाराम के खिलाफ आरोप पत्र दायर

asaramजयपुर (एजेंसी)। एक किशोरी के साथ यौन हमला करने के आरोपों का सामना कर रहे आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने जोधपुर की एक अदालत में बुधवार को आरोप पत्र दाखिल कर दिया। करीब दो माह पहले लड़की ने आसाराम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा  ‘‘जिला एवं सत्र न्यायाधीश (जोधपुर ग्रामीण) की अदालत में आसाराम और उसके चार सहयोगियों के खिलाफ 1००० से ज्यादा पृष्ठों का आरोप पत्र दायर किया गया है।’’
अधिकारी ने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और बाल यौन अपराध संरक्षण कानून के तहत आरोप लगाया गया है। सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने आरोप पत्र में 14० गवाहों और अन्य सबूतों को शािमल किया है। इस मामले में अगली सुनवाई 16 नवंबर को होगी। राजस्थान उच्च न्यायालय ने 1 अक्टूबर को आसाराम की जमानत याचिका ठुकरा दी थी। वे अभी जेल में बंद हैं। 2० अगस्त को एक 16 वर्षीया किशोरी ने नई दिल्ली के एक थाने में आसाराम (72) पर अपने जोधपुर स्थित आश्रम में उसके साथ यौन हमला करने की शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में लड़की ने कहा कि आसाराम के सहयोगियों ने उसे बुरी आत्माओं के प्रभाव से मुक्त होने के लिए जोधपुर आश्रम भेजा था जहां आध्यात्मिक गुरु तंत्र करने वाले थे। आसाराम को मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित आश्रम से गिरफ्तार किया गया और 1 सितंबर को जोधपुर लाया गया।

Related Articles

Back to top button