आस्ट्रेलिया में पारंपरिक भारतीय औषधियां जब्त
सिडनी। आस्टे्रलियाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने सिडनी में भारतीय किराने की दुकानों पर छापा मारकर पारंपरिक औषधियां जब्त कर ली हैं। अधिकारियों को आशंका है कि इन औषधियों से शरीर में जहर बन सकता है। आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन करने वाली एक महिला के शरीर में सीसे का उच्च स्तर पाया गया था जिसके बाद न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) हेल्थ ने जनता को सुझाव दिया कि बगैर चिकित्सक की सलाह के किसी पारंपरिक दवा का सेवन नहीं करें। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक कैंपसी में दवा इंस्पेक्टरों ने तीन भारतीय किराने की दुकानों पर छापे मारे और पारंपरिक दवाओं की 3० बोतलें जब्त की। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया ‘‘एनएसडब्ल्यू हेल्थ इस प्रकार की संपूरक दवाओं के खतरे के बारे में जनता को आगाह कर रहा है जो कि स्थानीय और विदेशी एथनिक दुकानों से आसानी से मंगाई जा सकती हैं।’’ अधिकारी ने बताया ‘‘एनएसडब्ल्यू ने सिडनी और विदेशी विक्रेताओं की आयुर्वेदिक दवाओं के नमूनों की जांच की। इनमें भारी मात्रा में धातु संदूषण और अर्सेनिक कैडमियम सीसा और पारा पाया गया। विदेशी नमूनों खास तौर से पारे का स्तर अधिक था।’’ अधिकारी ने बताया ‘‘एनएसडब्ल्यू स्वास्थ्य ने लोगों को गैर-स्वीकृत आयुर्वेदिक औषधियों को सेवन नहीं करने और उन्हें फेंक देने की सलाह दी है।’’